बारिश की वजह से पटना में हो रहे भयंकर जलजमाव पर हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 6 जुलाई को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।

शुक्रवार को चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को जल निकासी व्यवस्था का पूरा ब्योरा देने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता के वकील शशि भूषण कुमार ने कोर्ट को बताया कि सरकार के दावों और वादों के बाद भी जलजमाव की समस्या पटना में विकराल रूप ले रही है। जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

जलनिकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या और भी गंभीर हो जाती है। पटना में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, हनुमान नगर समेत कई अन्य इलाके जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित होते हैं। हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों पर सरकार से रिपोर्ट मांगा है।

कंटेंट-अरविंद उज्ज्वल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ जलजमाव के मामले पर सुनवाई कर रही है।

Post a Comment