बिहार में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक युवक जमुई और एक शेखपुरा का रहने वाला है। मृतकों की पहचान शेखपुरा के मिथुन कुमार(22) और जमुई के बहिरयापुर गांव निवासी विपिन कुमार(17) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
गुरुवार को बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 100 लोगों की जान चली गई थी। मौसम विभाग ने 26 जिलों में अगले 72 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق