बिंद थाना अंतर्गत बाजार इलाके के महादलित टोला में शुक्रवार को खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस रिसाव से आग लग गई। घटना में परिवार के चार सदस्य झुलसकर जख्मी हो गए। पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जख्मी फूलन मांझी की पत्नी शबनम देवी, 3 साल का पुत्र सत्यम कुमार, 5 वर्षीय अनूज कुमार और 19 वर्षीया भांजी माधवी देवी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से सभी को पटना रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि सिलेंडर के रेग्यूलेटर से गैस रिसाव होने से किचन में आग लग गई। जिसकी चपेट में परिवार के चार लोग आ गए। चीख-पुकार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। मुखिया उमेश राउत ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق