कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच राज्य के अलग-अलग जिलों से अंधविश्वास की खबरें भी सामने आ रही हैं। कोराेना को लोगों ने देवी मानकर उसकी पूजा भी शुरू कर दी है।

शुक्रवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा थी। इस मौके पर महिलाएं कोरोना देवी की पूजा करने पहुंच गई। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर के महंथ पं. संजय ओझा ने बताया कि महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी ताे उन्हाेंने समझाया, लेकिन महिलाएं मानने काे तैयार नहीं थीं। कुछ महिलाओंने बूढ़ी गंडक नदी के तट पर भी पूजा-अर्चना की। मुशहरी प्रखंड के नराैली गांव में भी महिलाओं ने पूजा-पाठ किया। तस्वीर मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक के सीढ़ी घाट की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People started worshiping Corona as a goddess, even after explaining, women are not believing

Post a Comment