![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/28/68_1593304192.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/28/68_1593304192.jpg)
टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर बकाया वेतन भुगतान के लिए आवेदन सौंपा। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिए गए आवेदन में कहा गया कि वर्ष 2019 से ही नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके लिए संघ द्वारा विभाग को कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया।
विभाग द्वारा बार-बार आश्वासन के बाद भी अब तक भुगतान करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। आवेदन में कहा गया कि 1 सप्ताह के अंदर यदि वेतन भुगतान नहीं होगा तो हमारा संघ धरना प्रदर्शन एवं अन्य आंदोलन का रास्ता अपनाने को वादे हो जाएगा। क्योंकि अंतर बकाया वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में काफी आक्रोश पनप रहा है। मौके पर जिला संयोजक शशि भूषण प्रसाद, जिला सचिव विनीत विक्रम देव व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق