राज्य के एक मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए। मंत्री आवास से करीब 17 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। कंकड़बाग में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव 78 साल के गोविंद अग्रवाल की मौत हो गई। अग्रवाल एनएमसीएच में चार दिन से भर्ती थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुजुर्ग कंकड़बाग के कैलाश अपार्टमेंट में रहते थे। उन्होंने प्राइवेट लैब में कोरोना जांच कराई थी। इसके अलावा पटना एम्स में दरभंगा के 65 साल के इकबाल की मौत हो गई। एम्स में कोरोना से मरने वाले इकबाल पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कोई बीमारी नहीं थी। पटना एम्स में छह मरीज रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इसमें पटना के पांच मरीज कोरोना संक्रमित हैं। वहीं बोरिंग स्थित एक रेस्टोरेंट का वेटर भी संक्रमित हुआहै। हाजीगंज के विष्णु हेरिटेज अपार्टमेंट में रहने वाले छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिहटा में एक डॉक्टर समेत चार लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिल रही है। पर सिविल सर्जन कार्यालय को अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। बिहटा में सिर्फ एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की गई। वहीं पटना जिला में रविवार को विभिन्न इलाकों में 31 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें हाजीगंज के विष्णु हेरिटेज के फ्लैट में रहने वाले छह लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
आईजीएमएस में 13 साल का किशोर संक्रमित
इसमें एक ही फ्लैट में तीन लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा लोहानीपुर में तीन मरीज मिले हैं। एक मरीज कंकड़बाग, दो मरीज दानापुर, एक मरीज राणाबिघा, एक मरीज बिचाली मलाही पकड़ी, एक मरीज नाला रोड, एक मरीज सुल्तानगंज, दो मरीज भागवतनगर, एक मरीज आशियानानगर, एक मरीज बिहटा और एक मरीज दरियापुर, एक मरीज खुसरूपुर में मिला है। वहीं आईजीआईएमएस इलाज के लिए भर्ती एक 13 साल किशोर कोरोना संक्रमित निकला है। वैसे पटना में रविवार को 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।
4 संक्रमित मरीज रिपोर्ट आने के बाद से लापता
पटना में संक्रमितों की तलाश करने में परेशानी बढ़ गई। जांच रिपोर्ट में पूरा पता नहीं होने से यह परेशानी हो रही है। जांच रिपोर्ट में जो फोन नंबर दिया गया। फोन करने पर वह फोन भी स्विच आफ बता रहा है। पटना में ऐसे चार मरीजों की तलाश हो रही है।इसमें एक महिला भी शामिल है। इसमें एक मरीज अशोक नगर का है तो दूसरा जोगीपुर का। दो मरीजों के पता पर सिर्फ पटना लिखा हुअा। जो फोन नंबर दिया गया है उस नंबर पर फोन करने पर फोन स्विच आफ मिल रहा है। इसलिए इन मरीजों को तलाश करना संभव नहीं हो रहा है।
बाढ़ के किराना दुकानदार की पटना में कोरोना से मौत
बाढ़ के सदर बाजार वार्ड 14 के रहने वाले किराना दुकानदार राजकुमार की कोरोना से मौत हो गई। वे 66 साल के थे। उनका इलाज पटना के बोरिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बाद में उन्हें एम्स ले जाया जा रहा था पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन ने पटना में ही प्रोटोकॉल के मुताबिक परिजनों के सामने बांस घाट में दाह-संस्कार करा दिया। सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने भी राजकुमार की कोरोना से मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बांस घाट में उसका दाह-संस्कार करा दिया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री की हालत में सुधार
फुलवारीशरीफ: कोरोना एम्स में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह पहले ही कोरोना को मात देकर निगेटिव हो चुके है। निमोनिया की वजह से उन्हें छुट्टी नहीं दी गई थी। डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ जाले के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा की हालत भी ठीक है। डॉ संजीव ने बताया कि सोमवार को रघुवंश प्रसाद सिंह का डिस्चार्ज का निर्णय लिया जाएगा।
डॉक्टरों और कर्मियों की जांच निगेटिव
एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टरों एवं कर्मियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 2 दिन पूर्व इन कर्मियों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉक्टर एचएल महतो, डॉक्टर राजेश, डॉक्टर अजय एवं टेक्नीशियन घनश्याम गिरी समेत अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق