जदयू और भाजपा ने चुनाव आयोग से बिहार विधानसभा का चुनाव एक फेज में कराने का अनुरोध किया है। राजद ने कहा कि उसे फेज पर कोई आपत्ति नहीं है मगर चुनाव प्रचार परंपरागत तरीके से यानी पहले की तरह होना चाहिए। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर.श्रीनिवास ने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की बैठक बुलाई थी। खास मसला चुनाव प्रचार का तरीका था।
जदयू और भाजपा का कहना था कि बिहार को छोड़कर देश में फिलहाल कहीं विधानसभा का चुनाव नहीं होना है। ऐसे में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को अधिक संख्या में बिहार बुलाकर चुनाव कराया जा सकता है। निर्वाचन विभाग ने दलों से सोमवार तक लिखित तौर पर चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर राय मांगी है। इसके बाद अायोग कोरोना के मद्देनजर चुनाव प्रचार का एसओपी तयकरेगा।
जदयू का स्टैंड रैलियां कैसे होंगी, आयोग ही फैसला करेे
हमने चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर आयोग से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर( एसओपी) तय करने को कहा है। हमने कहा है कि चुनाव के दौरान बड़े नेताओं की रैलियां कैसे होंगी, इस पर आयोग कोई फैसला करे।-ललन सिंह, लोकसभा में जदयू के नेता
राजद का रुख डिजिटल प्रचार करने में विपक्ष सक्षम नहीं
हमें चुनाव के फेज को लेकर कोई गुरेज नहीं, बशर्ते प्रचार के परंपरागत तरीकों का पालन किया जाए। पैसे वाली सत्ताधारी पार्टियों के लिए डिजिटल प्रचार करना तो संभव है लेकिन दूसरी पार्टियां के लिए संभव नहीं है। -जगदानंंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق