ओडिशा के ढेनकनाल जिले के बीरासाला स्थित गर्वेंमेंट एविशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से उड़ने के चंद मिनट बाद क्रैश हुए ट्रेनर एयरक्राफ्ट में चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की माैत हाे गई। तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से एयरक्राफ्ट करीब 150 फीट से नीचे गिरा और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया।
46 साल के संजीव बिहार के बांका जिले के राजपुर के रहने वाले थे। वे बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य हेम सुंदर मिश्रा के दामाद थे। संजीव की शादी 10 मार्च 1996 काे हुई थी। ट्रेनी पायलट अनीस तमिलनाडु की थीं। दरअसल बीरासाला मेंपिछले साल से ही पायलटाें की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। वे यहीं चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर थे। काेराेना की वजह से यहां ट्रेनिंग बंद थी। पहली जून से ही ट्रेनिंग शुरू हुई थी।
वर्ष 2000 में मिला था लाइसेंस, परिवार अभी जमशेदपुर में
संजीव के साले आदित्य मिश्रा ने बताया कि उनके दाे बेटे हैं। एक बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है, जबकि दूसरा बेटा प्लस टू का छात्र है। पत्नी समेत संजीव का परिवार जमशेदपुर में ही रहता है। जमशेदपुर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। संजीव के साथ ट्रनिंग करने वाले वैशाली के प्रवीण कुमार ने बताया कि 1992 में उन्हाेंने पटियाला से पायलट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की। वर्ष 2000 में उन्हें लाइसेंस मिला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق