काेराेना वायरस का संक्रमण कमने के बजाय लगातार फैलता ही जा रहा है। हालत यह है कि जिस लैब में काेराेना की जांच हाेती है, वहां के डाॅक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार काे जिले में एक बार फिर से काेराेना विस्फाेट हाे गया है। इसमें एक साथ 185 लाेग काेराेना से संक्रमित हुए हैं। केवल शहरी क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर, इशाकचक, मिरजानहाट, अलीगंज, भीखनपुर माेहल्ले के से दाे दर्जन लाेग संक्रमित हैं।

इसमें मायागंज अस्पताल के काेराेना जांच लैब खुलने के करीब चार माह के दाैरान पहली बार वहां के एक डाॅक्टर संक्रमित हुए हैं। अब तक वहां का न ताे काेई डाॅक्टर न ही स्टाॅफ संक्रमित हुए थे। इसके साथ ही एक निजी नर्सिंग हाेम से जुड़े तीन लाेगाें के अलावा गाेशाला राेड के रहनेवाले एक वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष समेत अलग-अलग इलाके के रहनेवाले लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आयी है।

इसके साथ ही अब जिले में काेराेना मरीजाें का आंकड़ा 4523 पर पहुंच गया है। मशाकचक से लाजपत पार्क राेड स्थित एक निजी नर्सिंग हाेम से एक महिला समेत दाे पुरुष, भीखनपुर के एक बुजुर्ग, साहेबगंज के एक युवक, बड़ी खंजरपुर के एक युवक, इशाकचक के एक युवक, महेशपुर अलीगंज की एक महिला व एक पुरुष, मिरजानहाट से एक वृद्ध व एक अधेड़ की रिपाेर्ट पाॅजिटिव है। सिविल सर्जन डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आरटीपीसीआर मशीन से जांच रिपाेर्ट एक साथ मिली है, इसमें 185 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव है।

1781 की एंटीजन जांच में 44 मिले पाॅजिटिव

जिले में एंटीजन रैपिड किट से अलग-अलग सेंटराें पर 1781 लोगों का कोरोना जांच किया गया। विभाग की ओर से 2760 का टारगेट तय था पर कुल आरटीपीसीआर व ट्रू नेट एवं एंटीजन किट काे मिलाकर 2115 सैंपल ही लिए जा सके। इसमें कुल 44 की रिपाेर्ट पॉजिटिव आयी। इसमें सदर अस्पताल में 14, कहलगांव में 2, नवगछिया 7, नाथनगर में 4, सुल्तानगंज में 3, पीरपैती में 3, जगदीशपुर में 4, बिहपुर में 1, गोपालपुर में 2, सन्हौला में 2, हुसैनाबाद में 2 लोग शामिल हैं।

प्लाज्मा थेरेपी के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मशीन इंस्टाॅल

मेडिकल काॅलेज अस्पताल में काेराेना मरीजाें काे प्लाज्मा थेरेपी के लिए मशीन इंस्टाॅल कर दिया गया है। इधर दाे डाॅक्टराें काे पटना एम्स में प्लाज्मा थेरेपी के ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया है। अधीक्षक डाॅ. एके भगत ने बताया कि हमारे यहां टीम आएगी ताे ब्लड बैंक का निरीक्षण करेगी, इसके बाद रिपाेर्ट ड्रग कंट्राेलर के पास भेजा जाएगा। आगे की प्रक्रिया लाइसेंस मिलने के बाद ही हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the first time, the former president of Positive Zilla Parishad, who was a doctor of the Carena Testing Lab, also caught in the infection.

Post a Comment