![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/91_1597880490.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/20/91_1597880490.jpg)
बघोनियां बालू घाट पर अवैध बालू उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए घंटों सड़क जाम कर दिया। जिससे थोड़ी देर के लिए घाट पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह तक बालू उत्खनन सभी घाटों पर बंद रहता है। लेकिन इस घाट पर पेटी कांट्रेक्टर ने अवैध उत्खनन शुरू कर दिया है।
जिसका हम सभी ग्रामीण विरोध करते हैं। उपरोक्त घाट पर क्षमता से अधिक बालू नदी से उत्खनन हो चुका है। जिससे नदी काफी गहरी हो गई है। सिंचाई में भी असुविधा हो रही है। बालू माफियाओं के द्वारा नदी किनारे स्थित सिंचाई का नाला भी बालू उठाव के दौरान भर दिया गया है। नदी किनारे स्थित खेल मैदान को बालू माफियाओं ने बालू भरकर जाम कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق