इन दिनों लोक सेवा आयोग में लग रही भीड़ से वहां काम करने वाला स्टाफ घबराया हुआ है। बुधवार को दो घंटे के दौरान तीन बार वहां काम कर रहे कर्मचारी घबराकर बाहर निकल आए। लगातार मना किए जाने के बाद भी लोगों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी ने जाकर किसी प्रकार भीड़ को कंट्रोल किया। उन्होंने लोगों से भीड़ लगाने के बजाए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए कहा है।

तहसीलदार से शिकायत करते हुए लोक सेवा आयोग के स्टाफ ने कहा कि दिन भर में अधिकतम 150 के आसपास आवेदन का काम हो पाता है। चार कंप्यूटर सेट काम कर रहे हैं लेकिन आने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। इन लोगों को रोकने के लिए अगर दरवाजे बंद किए जाते हैं तो यह लोग जोर-जोर से दरवाजा हिलाने लगते हैं। तहसीलदार बोरासी बुधवार को काफी देर लोक सेवा आयोग में जाकर भीड़ को व्यवस्थित करते नजर आए। इस समय लोक सेवा आयोग में जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड संशोधित कराने वाले लोगों की भीड़ लग रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment