वीरपुर प्रखंड क्षेत्र की नौला पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित गारा गांव में बाप-बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी गई। गारा निवासी 60 वर्षीय कमलेश्वरी सिंह और 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश का गर्दन कटा हुआ ग्रामीणों ने देखा तो सूचना भगवानपुर थाने को दी। जानकारी के अनुसार, सात घुर जमीन के लिए बाप-बेटे दोनों को जान से हाथ धोना पड़ा। इस संबंध गारा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गारा पंचायत भवन के पास सात घुर जमीन है जिसके लिए गोतिया से कई बार झंझट हुआ था। न्यायालय में 307 का भी मामला चल रहा है।
गया : घर से बुलाकर ले जाने के बाद युवक की पीटकर हत्या की
थाना क्षेत्र के दखिनगांव निवासी विपीन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी। शव को गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के इचुआ पेट्रोल पम्प के पीछे बने तालाब में फेंक कर अपराधी भाग निकले। इधर, युवक की हत्या की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई और लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं वजीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। उसे कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق