घास काटने के लिए खेत गई 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गांव के ही युवक अनिकुल ने रविवार सुबह 11 बजे मौसेरे भाई डालू अली और चचेरे भाई शोएब के साथ युवती को चाकू दिखाकर बोलेरो गाड़ी में बिठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने दुष्कर्म की बात स्वीकार की है।
घटना रविवार दोपहर 11 बजे टाउन थाना क्षेत्र की है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी कुमार आशीष ने तत्काल एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों को सोमवार की अहले सुबह तीन बजे उसके घर से दबोचा गया।
टीम में सीआई अमर प्रसाद, टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, टेक्निकल सेल के कर्मी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया है। पीड़िता की स्थिति अभी भी गंभीर बनी है और सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
युवती का आरोपी की दुकान पर था आना-जाना
पीड़िता ने पुलिस को दिए फर्द बयान में कहा कि मो. अनिकुल पिता शमसुल हक का घर में आना-जाना था। खाता खुलवाने व अन्य काम से वह अनिकुल की दुकान जाती थी। रविवार सुबह ग्यारह बजे वह घास काटने के लिए पास के गांव गई थी। उसी रास्ते से अनिकुल बोलेरो से अपने मौसेरे व चचेरे भाई के साथ कहीं जा रहा था। उसी दौरान उनलोगों की नजर मुझ पर पड़ी। इसके बाद गाड़ी रोककर मुझे बुलाया और चाकू दिखाकर गाड़ी में बिठा लिया।
बेतिया : दादा ने आठ वर्षीय पोती के साथ किया दुष्कर्म
सहोदरा थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ उसके 65 वर्षीय बड़े दादा अलाउद्दीन अंसारी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। घटना के बाद आरोपी बड़े दादा घर छोड़ कर फरार है। घटना को लेकर पीड़िता की मां ने सहोदरा थाना में एक आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि घटना रविवार कि रात की है। अभी तक पीड़िता या उसके परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है। हालांकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची ने रोते-रोते सारी आपबीती बतायी। तब तक आरोपी घर छोड़ कर फरार हो चुका था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق