राज्य में अपराध नियंत्रण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने नई रणनीति के तहत ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अबतक यह रणनीति थी कि अपराध होने पर तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए, लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को टाॅप 20 अपराधियों की लिस्टिंग कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

छोटे जिलों में टाॅप 10 और बड़े जिलों में टाॅप 20 का फाॅर्मूला लागू किया गया है। सभी जिलों के एसएसपी, एसपी व रेल एसपी लिस्ट बनाने में जुट गए हैं। कई जिलों ने लिस्ट बनाकर ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार को पटना जिले के टाॅप-20 अपराधी पिंकू जायसवाल को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया। जायसवाल को दानापुर के तकिया से गिरफ्तार किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment