बागमती बांध के अंदर बेनीपुर गांव में कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की समाधि स्थल के साथ उनके पैतृक आवास काे संरक्षित करने के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से 3.72 कराेड़ रुपए की याेजना काे स्वीकृति दे दी गई है। जल संसाधन विभाग के तकनीकी सलाहकार समिति ने बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर के कार्यपालक अभियंता की ओर से रामवृक्ष बेनीपुरी के स्मारक के संरक्षित करने के लिए भेजे गए 3 कराेड़ 71 लाख 515 रुपए के प्रस्ताव काे स्वीकृति दी है।
23 दिसंबर काे डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बेनीपुरी जयंती पर बेनीपुर गांव में श्रद्धासुमन अर्पित किया था। डीएम ने जल संसाधन विभाग से भेजी गई योजना की जानकारी देते हुए उनके पैत्रिक आवास काे संरक्षित करने का आग्रह किया। इसकाे देखते हुए जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने जिला प्रशासन काे विभाग के तकनीकी समिति द्वारा दी गई मंजूरी की जानकारी भेजी है। साथ ही जल्द ही निविदा के बाद रिंग बांध बनाने की जानकारी दी है।

  • 371.515 लाख से बेनीपुरी स्मारक संरक्षण के यह हाेंगे कार्य
  • मकान के चाराें ओर बाउंड्रीवाल का हाेगा निर्माण
  • बाउंड्रीवाल के भीतर ड्रेन के साथ संपपीट का हाेगा निर्माण
  • बाउंड्रीवाल के चाराें ओर तीन मीटर का बनाया जाएगा पाथ-वे
  • बाउंड्रीवाल के 30 मीटर दूर चाराें ओर बनाया जाएगा रिंग बांध
  • रिंग बांध के भीतर 30 गुना 15 मीटर का दाे तालाब का हाेगा निर्माण
  • बाउंड्रीवाल तथा तालाब से पानी निकालने के लिए रहेंगे दाे पंपसेट
  • रिंग बांध के बाहर भी किए जाएंगे बचाव के सुरक्षात्मक कार्य
  • रिंग बांध के भीतर सौंदर्यीकरण कार्य के साथ पैत्रिक आवास की हाेगी रंगाई-पुताई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The tomb site and house of Benipuri will be saved from the ring dam; 3.72 crores approved

Post a Comment