ओवरलोड ट्रैक्टर के खिलाफ खनन विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने शुक्रवार को बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला चेक पोस्ट समीप एनएच-31 गिट्टी से लदा 6 ओवरलोड डबल डाला ट्रैक्टर को जब्त कर बायसी थाने को सौंप दिया है।

थाना प्रभारी शशिकांत सिंह ने बताया जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा बताया गया फाइन कटाकर ही ट्रैक्टर को छोड़ा जाएगा। मामले को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा ओवरलोड ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए 95 हजार का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा अमौर और डगरुआ में भी ओवरलोड वाहन को जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि अमौर में तीन गाड़ी से 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। डगरुआ में एक 14 चक्का वाला ट्रक जिस पर गिट्टी लदा हुआ था, उसे भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक के पास झारखंड का परमिट था। इस कारण से मामले को जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंप दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment