पटना मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए न्यू आईएसबीटी के सामने 71 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। जिला प्रशासन ने सामाजिक कार्य मूल्यांकन के लिए राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त संस्था आद्री, एएन सिन्हा इंस्टीच्युट ऑफ सोशल स्टडीज, सीआईएमपी और विकास प्रबंधन संस्थान से कोटेशन मांगा गया है।

इनमें से कम बजट और कम समय में कार्य पूरा करने वाले एक संस्थान को सामाजिक कार्य मूल्यांकन के लिए अनुमति दी जाएगी। अनुमति दिए जाने वाले संस्थान दो माह में सामाजिक कार्य मूल्यांकन की रिपोर्ट देंगे। इसके बाद अधिग्रहण के लिए नोटिस का प्रकाशन होगा। नोटिस के प्रकाशन होने वाले तारीख से 60 दिनों का समय दावा-आप्ति प्राप्त करने का होगा।

इस दौरान आने वाले आवेदनों पर सुनवार्ई की जाएगी। सुनवाई पूरी होने के बाद सेक्शन 19 के तहत अधिग्रहण का नोटिफिकेशन प्रकाशित होगा। इसके बाद किसानों के जमीन का मुआवजा के लिए आवेदन लिया जाएगा और मुआवजा भुगतान करने के साथ अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन सब प्रक्रियाओं को पूरा कर जून से अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी।

प्रक्रिया में लगेगा समय

  • सामाजिक कार्य मूल्यांकन में 2 माह का समय लगेगा।
  • नोटिस का प्रकाशन होने के बाद 2 माह तक दावा-आप्ति लिया जाएगा।
  • दावा-आप्ति के लिए आने वाले आवेदनों पर एक माह तक सुनवार्ई होगी।
  • इसके बाद किसानों को मुआवजा के लिए आवेदन लिया जाएगा।

कास्टिंग यार्ड के लिए लीज पर ली जाएगी जमीन

मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कास्टिंग यार्ड की जरूरत है। इसके लिए फेज वन परियोजना के लिए दानापुर-बिहटा इलाके में निर्माण सामग्री तैयारी की जाएगी। वहीं, फेज टू परियोजना के लिए न्यू आईएसबीटी इलाके सामाग्री तैयार की जाएगी। इसके लिए दोनों इलाकों सड़क के किनारे लीज पर जमीन लिया जाएगा। इसके बाद कार्य शुरू होगा।

बिहटा एलिवेटेड : किसानों से मुआवजा के लिए लेंगे आवेदन

बिहटा एलिवेटेड के लिए 55 एक जमीन का अधिग्रहण जनवरी से होगा। अधिग्रहण शुरू करने से पहले की प्रक्रिया के तहत दावा-आप्ति वाले आवेदनों की सुनवाई पूरी हो गई है। अब किसानों को जमीन का मुआवजा देने के लिए आवेदन लिया जाएगा। जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही संबंधित विभाग को जमीन का दखल-कब्जा दिया जाएगा। फिर दानापुर से बिहटा एयरपोर्ट के बीच एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।

पटना मेट्रो की अधिकतम स्पीड होगी 70 किलोमीटर प्रति घंटा

  • पटना मेट्रो की 70 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम स्पीड होगी।
  • बोगी पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं, मंथन जारी
  • पटना मेट्रो को अक्टूबर 2024 में चालू करने का लक्ष्य
  • पटना मेट्रो की लंबाई – 42 किलोमीटर
  • पटना मेट्रो का स्टेशन – 24 स्टेशन
  • एलिवेटेड स्टेशन की उंचाई – 8 मीटर
  • अंडरग्राउंड स्टेशन की गहराई – 50 मीटर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
71 acres of land needed for metro yard in front of New ISBT, acquisition soon

Post a Comment