बीएन मंडल विश्वविद्यालय की सम्बद्ध इकाई आरपीएम डिग्री कॉलेज के शिक्षकों द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर विवि में सोमवार से जारी अनिश्चितकालीन महाधरना और अनशन मंगलवार देर शाम कुलपति के आश्वासन पर समाप्त हो गया। शिक्षकों ने कहा कि आठ माह से महाविद्यालय का सातों बैंक खाता है। महाविद्यालय में नियमित शासी निकाय नहीं है।

शैक्षणिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है। वे लोग लगातार विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारियों से महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि एवं दानदाता सदस्य का चुनाव कराने की मांग करते रहे हैं, लेकिन कभी भी उनलोगों के मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।

जिसके कारण निराश होकर उनलोगों को आमरण अनशन का रूख करना पड़ा। अनशन पर बैठे शिक्षकों को कुलपति डॉ. आरकेपी रमण ने आश्वासन दिया कि थोड़ा वक्त दें, उनलोगों के सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। कुलपति के आश्वासन पर शिक्षकों ने मंगलवार को देर शाम अनिश्चितकालीन महाधरना और आमरण अनशन समाप्त कर दिया।

शिक्षक के निधन पर दी श्रद्धांजलि
आरपीएम डिग्री कॉलेज के इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ. किशोर कुमार दास का मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने विवि परिसर स्थित अनशन स्थल पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे महाविद्यालय के काफी लोकप्रिय शिक्षक थे। उनका यूं असमय जाना महाविद्यालय परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।

मौके पर प्रो. गंगाधन प्रसाद यादव, डॉ. अरुण कुमार यादव, रविंद्र यादव, डॉ. एनके निराला, डॉ. गणेश यादव, डॉ. यशवंत कुमार, डॉ. वैद्यनाथ यादव, डॉ. बिजेंद्र यादव, डॉ. नीलम कुमारी, अभिनंदन यादव, अभय कुमार, अरविंद कुमार, सत्येंद्र कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, जय कुमार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fasting for RPM degree college teachers ends

Post a Comment