![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/07/orig_71_1609978441.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/07/orig_71_1609978441.jpg)
नालन्दा खुला विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन का मार्च में उद्घाटन हो सकता है। डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्य में लगे प्रसाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर अविनाश कुमार एवं बीएसीआईडीसी के कनीय अभियंता राहुल कुमार मंगलम के साथ बातचीत कर निर्माण कार्य को और तेज गति से कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को मार्च के पूर्व पूर्ण कर लें। ताकि मार्च में इस भवन का उद्घाटन कर इस विश्वविद्यालय का कार्य नालंदा से शुरू किया जा सके। साथ ही डीएम ने परिसर में निर्माणाधीन वीसी भवन, गेस्ट हाउस, प्रोवीसी सहित अन्य भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
2019 में रखी गई थी नींव
बताते चलें कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्थापना नालंदा में किये जाने को लेकर 1 मार्च 2019 को नालंदा-नीरपुर मार्ग में इसकी नींव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रखी गयी थी। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा को प्राचीन काल में जो दर्जा प्राप्त था उसे पुनः स्थापित किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق