कांटी के बकटपुर से बरामद एक ट्रक स्प्रिट मंगवाने वाले तस्कर सिंडिकेट का तार जेल में बंद उमेश राय से जुड़ा है। पुलिस की जांच में यह बात प्रकाश में आने के बाद उमेश राय समेत 13 लाेगाें काे नामजद करते हुए कांटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शराब के साथ कांटी थाने से निरस्त एसपीओ दिनेश्वर राय समेत चार आरोपियों काे गिरफ्तार किया है।

एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो और एक बुलेट बाइक भी जब्त की है। दिनेश्वर राय शराब तस्करों के सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचवाता था। स्प्रिट से नकली शराब बनाकर जिले में बेचने का बड़े पैमाने पर हाे रहे धंधे का भी पुलिस ने खुलासा किया है। इस धंधे से कराेड़ाें रुपए की कमाई करने वाले नामजद किए गए आरोपियों में कई जनप्रतिनिधि व उसके संबंधी भी शामिल हैं।

एसएसपी काे कांटी में स्प्रिट मंगाने की सूचना पर एंटी लीकर टास्क फाेर्स के प्रभारी माे. सुजाउद्दीन की टीम ने बकटपुर गांव में छापेमारी की। ट्रक पर गिट्टी के नीचे 40-40 लीटर के 91 ड्रम में 3640 लीटर स्प्रिट मिला। माैके से पुलिस ने पहले बकटपुर निवासी कमलेश ठाकुर काे गिरफ्तार किया।

उसके बाद राकेश राय, दिनेश्वर राय और विकास कुमार की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में जेल में बंद उमेश राय, मीनापुर पानापुर का मिठुन कुमार, सरपंच पत्र पप्पू राय, प्रमाेद राय, अरुण राय की संलिप्तता की पुलिस काे जानकारी हुई।

कांटी में ट्रक पर 91 गैलन में 3640 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है। इसमें 4 तस्कर गिरफ्तार किए गए। कुल 13 शराब तस्कर चिह्नित किए गए हैं जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। -जयंत कांत, एसएसपी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment