बीते 2 मार्च से भभुआ के दुमदुम आंगनबाड़ी केंद्र से शुरू हुए मिशन इंद्रधनुष के चौथे और अंतिम चरण की 80 फीसद से अधिक लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। यह अभियान अगले दो दिनों और चलेगा। इस दौरान भभुआ व नुआंव की नियमित टीकाकरण से वंचित रहे गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक के बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण की जा रही है। अगलर दो दिनों में लक्ष्य से भी अधिक लोगों के टीकाकरण किए जाने का अनुमान है। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब तक 580 बच्चों व 80 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण किए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि यह मिशन का अंतिम चरण है। यह अभियान अगले दो दिनों सोमवार तक चलेगा। इस दौरान 631 बच्चों व 92 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि लक्ष्य से भी अधिक टीकाकरण होगा। बताया गया है कि जिले के 2 प्रखंडों भभुआ व नुआव में 2 मार्च से मिशन इंद्रधनुष के चौथे और अंतिम चरण की शुरुआत की गई है। इस दौरान 12 दिनों में दो साल तक के 631 बच्चे व 92 गर्भवती महिलाओं को टीके दिए जाने है। यह टीका उन्हें 12 रोगों से बचाएगा।
अभियान के तीन चरण पूरे हो चुके हंै : अब तक मिशन मोड़ में अभियान के तीन चरण पूरे हो चुके है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान जिले के 2 प्रखंडों भभुआ व नुआंव में चलाई जा रही है। इस दौरान सघन टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस अभियान में वैसे लोगों को चिन्हित कर फोकस किया गया है जो टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق