नालंदा मे डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या के विरोध में प्रखंड के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों ने ओपीडी का किया बहिष्कार एवं इमरजेंसी सेवा को रखा चालू रखा। जिससे दिनभर जहां अलीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का तांता लगा रहता था वहां ओपीडी बंद रहने से दिनभर सन्नाटा छाया रहा। ओपीडी में यहां प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ के संख्या में मरीजों का इलाज किया जाता है। सीएचसी प्रभारी डॉ विमलेश प्रकाश ने बताया कि यह बंद बिहार हेल्थ सर्विस एसोसिएशन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक 12 घंटा के लिए किया गया है। जिसमें हम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द डॉक्टर के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए एवं उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा दिया जाए। अगर सरकार हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं करता है तो विवश होकर हम लोग सामूहिक तौर पर हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment