सदर प्रमुख श्वेत शिखा के पति ऋतुराज कुमार के दुकान से नाम से जीएसटी वाला नकली बिल छपवा कर विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना में टैक्स के लाखों रुपए गटक लिए जाने का मामला सामने आया है। प्रमुख पति ने नगर थाना में आवेदन देकर मनरेगा के जेई संजय कुमार और मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 के सदस्य सचिव सुभाष चंद्र बोस पर मामला दर्ज कराया है।

नगर थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बताया गया है कि उनके जीएसटी नंबर का प्रयोग करते हुए न सिर्फ फर्जी बिल छपवाया, बल्कि उसी पर लगभग एक करोड़ से अधिक सामानों की खरीदारी दिखाई गई है। उन्होंने आवेदन में बताया कि इस वजह से उन्हें अतिरिक्त जीएसटी कर का नुकसान उठाना पड़ेगा।

जेई पर लगाया गंभीर आरोप : प्रमुख पति ने मरेगा के जेई संजय कुमार पर नकली बिल छपवा कर उसे सिर्फ खगड़िया ही नहीं अलौली के भी कई पंचायत में क्रियान्वित सात निश्चय योजना में इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसे दर्जनों बिल आए हैं जिसपर आनाप-शनाप जीएसटी की रकम भर कर बिल काट दिया गया है। उनके दुकान से जो बिल लोगों को दिया जाता है उसमें सीरियल नंबर दर्ज है। वे जिसे भी बिल देते हैं उसपर अपने हस्ताक्षर के साथ दुकान की मुहर भी लगाते हैं। बिल जांच के लिए पुलिस को दिया गया है।

तैयार किया गया नकली बिल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alauli News - embezzlement of crores by printing fake gst bill in the name of shop

Post a Comment