काेराेना संक्रमण राेकने के लिए घाेषित 21 दिन का लाॅकडाउन मंगलवार काे पूरा हाे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी सुबह 10 बजे देश काे संबाेधित करेंगे। संभावना है कि कोरोनावायरस महामारी पर अपने चौथे संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी कुछ रियायतों के साथ 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार महानगरों और बड़े शहरों में पाबंदियां बनी रहेंगी।

हालांकि, जिन कस्बों और ग्रामीण इलाकों में संक्रमण का प्रकोप नहीं है, वहां ढील मिल सकती है। संक्रमण मुक्त 276 जिलों में काम शुरू हाेने की उम्मीद है। लॉकडाउन-2.0 में बिहार को तीन जोन - रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांट कर छूट के नियम बनाए जाने की संभावना है। रेड जोन में सबकुछ बंद रहेगा। बिहार के तीन जिले रेड जोन में हैं। 8 ऑरेंज और 27 ग्रीन जोन में है।

राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के 28 हजार कैंपों से कामगार फैक्ट्रियों तक पहुंचाए जाएंगे। रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह और कस्टम प्राधिकरण को भी खुलने का संकेत मिल चुका है। आटा, दाल, खाद्य तेलों की छोटी इकाइयां पूरी तरह खोली जाएंगी। वेयर हाउस और कोल्ड स्टोरेज खोलने की भी योजना है।

बेगूसराय-नालंदा में 1-1 नए मरीज

बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय का 34 वर्षीय यह व्यक्ति पूर्व के ही संक्रमित छह व्यक्तियों के चेन से संबंधित है। नए संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आए 30 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। वहीं, नालंदा के रहने वाले 40 वर्षीय यह शख्स 21 मार्च को दुबई से बिहार आया था। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 66 हो गई है।

कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 66

राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला पिछले 24 घंटे में थमा हुआ था। लेकिन सोमवार दो और संदिग्ध की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक मरीज बेगूसराय जिले व दूसरा मरीज नालंदा का रहने वाला है। राज्य में जहां कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। वहीं बेगूसराय में मरीजों की संख्या 8 हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 districts of Bihar in the Red Zone will remain closed as before; Eight Orange and 27 Green Zone districts can get exemption

Post a Comment