सिटी रिपोर्टर। औरंगाबाद ग्रामीण

बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ जिला औरंगाबाद की एक बैठक बुधवार को शहर के गेट स्कूल के सभागार में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि विभागीय लापरवाही एवं उदासीनता के कारण आवंटन रहने के बावजूद भी प्रत्येक माह जीआेबी (गवर्नमेंट ऑफ बिहार) का वेतन ससमय नहीं हो पाता है जो खेद का विषय है। यदि विभागीय पदाधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी जवाबदेही विभाग की होगी। डीएम के साथ एरियर के संबंध में संपन्न बैठक में प्राप्त आदेश के विपरीत प्रखंड से भेजे गए एरियर विपत्र के क्रमानुसार एरियर का भुगतान न किया जाना बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितता का परिचायक है। इसकी उच्चस्तरीय जांच का संगठन मांग करता है। विभागीय भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के कारण ही अभी तक सैकड़ों शिक्षकों का डीपीई एवं सातवें वेतन आयोग संबंधी एरियर का भुगतान बकाया है। आवंटन नहीं होने के कारण नगर पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता चंद्रदीप राम, सलाहकार मनोज सिंह, कार्यालय सचिव सुबोध सुमन, शशि रजक, कुटुंबा अध्यक्ष संजय सिंह, पप्पू सिंह, सतीश पाठक, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे। बैठक में प्रदेश सचिव धनंजय सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव विनय यादव, जिला मीडिया प्रभारी अशोक पाण्डेय और जिला उपाध्यक्ष छठु सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर संगठन को मजबूती देने के लिए जिले के विभिन्न प्रखण्डों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा शिक्षक संघ से जुड़ सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment